लखनऊ. रामचरित मानस पर विवादित बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पूरी तरह से घिर चुके हैं. स्वामी के इस बयान से उनकी पार्टी ने भी किनारा कर लिया है. उनके इस बयान पर बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा घटिया राजनीति का असफल प्रयास कर रही है. मुस्लिम तुष्टीकरण की घटिया राजनीति हो रही है.
इसे भी पढ़ें- UP स्थापना दिवस पर बोले CM योगी, कहा- यूपी में जन्म लेना गर्व की बात
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक नए नवेले नेता भी ऐसे बयान दे रहे हैं. अखिलेश यादव खुद को रामभक्त बताते हैं, लेकिन स्वामी के बयान पर चुप हैं. श्री राम इस देश के कर्म है कृष्ण ह्रदय हैं. उन्होंने कहा कि सपा का असली चरित्र उजागर हो रहा है. यह बयान स्वामी का नहीं बल्कि अखिलेश यादव का है.
इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर FIR दर्ज, रामचरित मानस विवाद में बढ़ी मुसीबतें
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद ने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश हैं, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक