लखनऊ. रामचरित मानस पर विवादित बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पूरी तरह से घिर चुके हैं. स्वामी के इस बयान से उनकी पार्टी ने भी किनारा कर लिया है. उनके इस बयान पर बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा घटिया राजनीति का असफल प्रयास कर रही है. मुस्लिम तुष्टीकरण की घटिया राजनीति हो रही है.

इसे भी पढ़ें- UP स्थापना दिवस पर बोले CM योगी, कहा- यूपी में जन्म लेना गर्व की बात

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक नए नवेले नेता भी ऐसे बयान दे रहे हैं. अखिलेश यादव खुद को रामभक्त बताते हैं, लेकिन स्वामी के बयान पर चुप हैं. श्री राम इस देश के कर्म है कृष्ण ह्रदय हैं. उन्होंने कहा कि सपा का असली चरित्र उजागर हो रहा है. यह बयान स्वामी का नहीं बल्कि अखिलेश यादव का है.

इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर FIR दर्ज, रामचरित मानस विवाद में बढ़ी मुसीबतें

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद ने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश हैं, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- Jawa 42 Tawang Edition: जावा ने लॉन्च किया Jawa 42 का स्पेशल तवांग एडिशन, सिर्फ इस राज्य में खरीद पाएंगे, मात्र 100 यूनिट्स उपलब्ध