रायपुर। स्वराज एक्सप्रेस मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम देसी टॉक की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ से होगी.
देसी टॉक हास्य व्यंग्य और प्रसिद्ध हस्तियों के एक देसी अंदाज़ में अपने साक्षात्कार के लिए प्रसिद्ध है. देसी टॉक के एंकर संदीप अखिल ने बताया की लगातार छत्तीसगढ़ी भाषा के विस्तार के साथ समसामयिक विषयों में आम जनमानस की क्या सोच रहती है, उसे आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है.
स्वराज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ और लल्लू राम डॉट कॉम के चैयरमेन नमित जैन ने बताया की लोकप्रिय कार्यक्रम देसी टॉक के हर एपिसोड की शुरुआत छत्तीसगढ़ी राजगीत से होगी. इससे हमारे राजगीत को सभी को जोड़ा जा सकेगा, साथ ही अपने राज्य के गीत के प्रति आदर के साथ छत्तीसगढ़ के विकास में हम अपनी महती भूमिका निभा पाएंगे.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1GhI5y0BNPs[/embedyt]