रायपुर। एक लंबे अंतराल के बाद राजधानी रायपुर में नामचीन कवियों की मौजूदगी में ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ का आयोजन हो रहा है. NEWS-24 मप्र-छग और लल्लूराम डॉट कॉम के बैनर तले 16 दिसंबर को पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले इस आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास ने इस अवसर पर वीडियो संदेश जारी कर लोगों को आयोजन में आमंत्रित किया है.
राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास के अलावा हास्य कवि डॉ. सुरेंद्र दुबे, कवियित्री डॉ. सुमन दुबे, वीररस कवि देवेंद्र परिहार, हास्य कवि हेमंत पांडेय को रू-ब-रू कविता पाठ करते देखने-सुनने के इस अवसर से आप वंचित न रहें, इसके लिए NEWS-24 मप्र-छग और लल्लूराम डॉट कॉम के रायपुर, शंकर नगर स्थित कार्यालय में PASS उपलब्ध कराए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9109121417 पर संपर्क किया जा सकता है.