रायगढ़ . NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से 16 दिसंबर को पुलिस परेड ग्राउंड में देसी टॉक कवि सम्मेलन 2021 का आयोजन किया जा रहा है. कवि सम्मेलन को लेकर रायगढ़वासियों के साथ जिले के कलाकारों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.

कलाकारों का कहना है कि News 24 एवं lalluram.com द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में देश के प्रतिष्ठित कवि कुमार विश्वास सहित अन्य कवियों द्वारा कविता पाठ का मंचन किया जाना है. जो एक सराहनीय कदम है.

विगत वर्षों से कोरोना महामारी के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य सभी कार्यक्रम लगभग स्थगित रहें. इस दौरान कलाकारों के लिए विषम परिस्थिति निर्मित रही. इस कार्यक्रम से कलाकारों में उत्साहवर्धन तो होगा ही साथ ही लोगों के मन में अभी तक जो परिस्थितियां निर्मित थी उससे उबरने का एक बड़ा माध्यम बनेगा. जिसके लिए News 24 एवं lalluram.com को रायगढ़वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

देखें वीडियो …