रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली नगर पालिका परिषद में कांग्रेसी नेता हेमेंद्र गोस्वामी को राज्य सरकार ने नगरपालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है. राज्य शासन की ओर से जारी आदेश के बाद हेमेंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को नगरपालिका परिषद में नगरपालिका अध्यक्ष पद पदभार ग्रहण किया.

कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से रुके विकास कार्यों को अब गति मिलेगी. उनका कहना है कि नगरपालिका अध्यक्ष रहे संतुलाल सोनकर के नाली घोटाले में फंसने के बाद से विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है. यही वजह है कि सरकार ने उन्हें बर्खास्त किया है.

संतुलाल सोनकर पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होने के बाद राज्य शासन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसमें वे खरा उतरेंगे. हेमेंद्र गोस्वामी के नगर पालिका के मनोनित अध्यक्ष बनने से कांग्रेसी पार्षदों समेत कांग्रेसियों में काफी उत्साह देखने मिल रहा है.

वहीं नाली घोटाले में जेल में बन्द संतुलाल सोनकर के विरुद्ध पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही कांग्रेसी पार्षद को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.