रायपुर- छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आयकर में राजस्व कम प्राप्त हुआ है तथा नये आयकरदाता भी कम बने हैं. मुख्य आयकर आयुक्त एसएसएसब राय ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं आयकर बार एसोसोएशन तथा सीए ब्रांच एसोसिएशन के सदस्यों के साथ चर्चा में कही.

उन्होंने कहा कि यहां पर स्टील एवं राइस सेक्टरों में ग्रोथ होने के बाद भी उस अनुपात में यहां से आयकर प्राप्त नहीं हो रहा. इसी प्रकार दूसरे व्यवसाय या उद्योगों से भी हमें उम्मीद हैं.

आप लोगों ने कहा था कि कर जमा करने प्रोत्साहित करें. यहां का वातावरण अच्छा है. करदाता 15 मार्च तक ज्यादा से ज्यादा कर एडवांस टैक्स के रूप में जमा कराए. वर्तमान में पिछले वर्ष की तुलना में बहुत कम राजस्व मिला तथा नये करदाता भी नहीं बढ़े.

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं आयकर बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि अपने-अपने स्तर पर सभी सदस्यों को प्रेरित कर मार्च में ज्यादा से ज्यादा कर जमा करने प्रेरित करेंगे.

इस अवसर पर आयकर विभाग से मुख्य आयकर आयुक्त एसएसएसबी राय, आयकर आयुक्त एसके सिंग, अनुभा राय गोयल, संजय कुमार, एके लश्कर, सुजीत विश्वास, छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र बरलोटा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीपी भाटिया, चेंबर चेयरमेन पूरनलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरख मालू, मंत्री प्रकाश लालवानी, संजय बिलथरे, बी सुब्रमणियम, अमित मालू, विजय मालू, राहुल भरतिया, सुशील झाबक, रवि ग्वालानी, बजरंग अग्रवाल, रिद्धि जैन आदि उपस्थित थे.