यह कलयुग में ही संभव है कि भाभी से अवैध संबंध के कारण एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या करवा दी, ये बात भले यकीन करने लायक न हो, लेकिन ये पूर्णतः सत्य है और इस पूरी घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस खुद सन्न है.

 बिहार की राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में टी़पी़एस कॉलेज के प्रोफेसर शिवनारायण राम (55) की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को कहा कि यह हत्या प्रोफेसर के छोटे भाई वीरेंद्र राम ने ही कराई थी. पुलिस का दावा है कि प्रोफेसर की पत्नी यानी भाभी से वीरेंद्र के अवैध संबंध थे, जिसमें बड़े भाई रोड़ा बन रहे थे. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Ufff… एली अवराम की ये हॉट तस्वीरें देख, बन जाएगा आपका दिन…

खुलासा करते हुए पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाभी के साथ अवैध संबंध में वीरेंद्र ने साजिश रच कर बड़े भाई की हत्या कराई थी. इसके लिए वीरेंद्र ने दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. इन रुपये में सुपारी किलर विकास और धीरज ने 75-75 हजार और प्रेम और अमरजीत ने 25-25 हजार रुपये बांट लिए थे.

बुजुर्ग लिफ्ट ऑपरेटर, प्लंबर, हाउस कीपर और गार्ड ने 7 महीने तक 12 साल की मासूम के साथ किया गैंग रेप

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वीरेंद्र और उसके मित्र शैलेंद्र के अलावा हत्या को अंजाम देनेवाले पीरबहोर थाना क्षेत्र के विकास कुमार उर्फ बिल्ला, धीरज कुमार, अमरजीत कुमार और गांधी चौक के रहनेवाले प्रेम सागर को गिरतार कर लिया है. सभी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

पैसे लेकर सेक्स कर चुकी है ये एक्ट्रेस… ये हैं उन्हें ऑफर करने का पता…

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मर्चेट नेवी में काम करता है और साथ ही पटना में शैलेंद्र के साथ दवा का कारोबार भी करता है. भाभी से प्रेम संबंध की जानकारी प्रोफेसर को लग चुकी थी. पत्नी और भाई को आपत्तिजनक स्थिति में प्रोफेसर देख चुके थे. इसके बाद घर में जमकर लड़ाई भी हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने अपने सगे भाई को निप्टाने की पूरी साजिश रची.

बुजुर्ग लिफ्ट ऑपरेटर, प्लंबर, हाउस कीपर और गार्ड ने 7 महीने तक 12 साल की मासूम के साथ किया गैंग रेप