कैलाश जायसवाल,रायपुर. यदि आप देवभोग का कोई भी प्रोडेक्ट लेने जा रहे हैं तो हो जाईये सावधान. क्योंकि देवभोग के दुग्ध पैकेट में अब लोगों को गुमराह करने वाली तारीख डाली जा रही है. जिससे इस बात का पता ही नहीं चल सकेगा कि जो प्रोडेक्ट आपने लिया है वह कबका बना है.

ऐसा ही देवभोग के दूध के एक पैकेट पर दो तारीख प्रिंटेड हुआ मिला है. दूध के इस पैकेट पर 6 फरवरी और 7 फ़रवरी एक साथ लिखा हुआ है. जब दो तारीख लिखा यह पैकेट बज़ार में पहुंचा तो लेने वाले कस्टमर के भी होश उड़ गए. इस दूध के पैकेट की पैकिंग की सही तारीख की जानकारी नहीं मिलने पर ग्राहकों ने पैकेट का प्रयोग नहीं किया और उस पैकेट को खोलकर फेंक दिया. इस बात की जानकारी शिव दत्ता ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी.

बता दें की देवभोग दुग्ध छत्तीसगढ़ दुग्ध संघ का उत्पाद है और इस उत्पाद को बदनाम करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. देवभोग प्रोडेक्ट का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई ऐसे मामले आए हैं जिसके चलते छत्तीसगढ़ दुग्ध संघ सुर्खियों में रहा है.