हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश में खंडवा जिले में स्थित ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों द्वारा भक्तों के साथ मारपीट की गई है। मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर भी श्रद्धालुओं के साथ फजीहत और दुर्व्यवहार होता है। वहीं भक्तों के साथ झूमाझटकी होने के बाद पुलिस को भी बीच बचाव के लिए आना पड़ा। काफी गहमा-गहमी के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। 

बीजेपी सांसद ने दिखाई दरियादिली: 1 साल की बेटी के इलाज के लिए दिल्ली में भटक रहे गरीब परिवार को रहने के लिए दिया फ्लैट

बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले मंदिर से सामने आ चुके है। बावजूद इसके यहां श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए दो चार होना पड़ता है। एक बार फिर से इस तरह का मामला सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान लग गए है। 

खेल-खेल में 11 साल की मासूम की गई जान: दुपट्टे से फंदा लगने से बच्ची की मौत, घर में पसरा मातम

बता दें कि 12 ज्योतिर्लिंग में से एक होने की वजह से यहां भारी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगता है। जिससे मंदिर अव्यसवस्था का आलम देखने को मिल जाता है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus