शिरडी. शिरडी के साईं बाबा मंदिर में एक भक्त ने दो करोड़ रुपये का सोना दान में किया है. इस भक्त ने चार किलोग्राम वजन की एक सोने की पट्टी दान की है. जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें कि शिरडी का साईं बाबा मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. यहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं. जानकारी के मुताबिक दक्षिण भारत के एक भक्त ने ये सोना दान किया है.

इससे पहले साईं बाबा की मूर्ति को साल 2008 में 110 किलो सोने से बने सिंहासन पर स्थापित किया गया था. ये सोना आंध्र प्रदेश के एक साईं भक्त आदिनारायण रेड्डी ने दान किया था. सिंहासन तो सोने का था लेकिन मूर्ति के चौथे भाग को सोने से ढंकना रह गया था. जिसके बाद पार्थसार्थ रेड्डी ने 2016 में सोने की पट्टी देने की इच्छा जताई थी. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से पट्टी नहीं लगाई जा सकी थी.

भक्त की इच्छा हुई पूरी

अब सब कुछ पहले जैसा होने के बाद पार्थसारथ रेड्डी ने इस पट्टी को साईं की मूर्ति के पास हाथियों, मोर की सबसे सुंदर और आकर्षक नक्काशी के साथ रखा है.

भारत के टॉप 5 अमीर मंदिरों पर एक नजर-

टॉप 5 अमीर मंदिरों में सबसे पहले नंबर पर केरल के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की गिनती होती है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी का मंदिर काम नाम है. तीसरे नंबर पर ओडिशा स्थित पुरी का जगन्नाथ मंदिर है. चौथे नंबर पर शिरडी साई बाबा मंदिर है. वहीं पांचवे नंबर पर मुंबई का श्री सिद्धीविनायक मंदिर है.

इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिया ये आदेश