रायपुर. आज सावन का अंतिम सोमवार होने से सुबह से शिवालयों के बाहर शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि राजधानी रायपुर के महादेव घाट समेत अन्य मंदिरों में भगवान शंकर के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई है.
इस बीच प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,जिससे की कोई परेशानी न हो सके.सावन मास के अंतिम सोमवार को श्रद्घालु शिवालयों में जलाभिषेक करने के साथ दर्शन-पूजन कर रहे हैं.मंदिरों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं.
आज भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है, साथ ही विशेष पूजा अर्चना भी मंदिरों में देखने को मिलेगी.सावन के आखिरी सोमवार को देखते हुए रविवार देर शाम तक मंदिरों की सफाई का काम चलता रहा. कई मंदिरों की सजावट भी की गई है.
वहीं रायपुर शहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर महादेव घाट पर स्थित हटकेश्वर नाथ मंदिर में भी श्रद्धलुओं काफी दूर से भगवान शिव की दर्शन के लिए पहुंच रहे है.यह मंदिर काफी प्राचीन माना जाता है.इसकी अनेक मान्यताएं भी हैं. ऐसा माना जाता है कि जब भगवान राम वनवास में निकले थे तो वो छत्तीसगढ़ के इस इलाके से गुजर रहे थे. उसी समय लक्ष्मण जी ने इस शिवलिंग स्थापना कराई थी.