इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में चल रहे अनलॉक के साथ ही 68 दिन बाद आज से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है। मंदिर के पट आज विशेष मुहुर्त में सुबह 10ः46 से 12ः28 के बीच आम भक्तों के लिए खुलेंगे।
मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है। श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल से सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इसके साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।
मंदिर के सुखदेव मुनि द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा। मंदिर आने वाले श्रद्धालु शिवलिंग पर सीधे जल नहीं चढ़ा पाएंगे, वे मंदिर के पात्र में जल चढ़ा सकते हैं। श्रद्धालुओं को 10 फीट की दूरी से चांदी गेट से ही दर्शन की अनुमति रहेगी।
इसे भी पढ़ें ः आबकारी विभाग के उप निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, आरक्षक ने बच्ची से बोला- और बना दारू, ऐसी ही बना दारू
आपको बता दें मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। जिसमें धार्मिक स्थल भी बंद किये गए थे। धार्मिक स्थल बंद करने से पंडे-पुजारियों के अलावा स्थानीय व्यवसाय पर इसका असर पड़ा था। पूजा प्रसाद बेचने वालों से लेकर स्थानीय परिवहन, पर्यटन, होटल व्यवसाय सहित कई व्यसायों पर असर पड़ा था जो कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों से सीधे जुड़े हुए थे। अब मंदिर खोले जाने से सभी को राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें ः सरकारी कर्मचारियों को शिवराज सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा, कैबिनेट में पास हो सकते हैं कई अहम प्रस्ताव
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक