अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के भोजपुर में विश्व प्रसिद्ध विशाल शिवलिंग मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा है। कोरोना को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : VIDEO : श्रावण मास का पहला सोमवार, घर बैठे कीजिए बाबा महाकाल की भस्मारती, श्रंगार और पूजन के दर्शन

भोजपुर के इस मंदिर में 11वीं सदी का विशाल शिवलिंग स्थापित हैं। यह विशाल शिवलिंग ASI के संरक्षण में हैं। सावन का आज पहला सोमवार है, जिसके चलते यहां सुबह से ही भक्तों का तांता का लगा हुआ है। वहीं कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा हैं। 50-50 लोगों को ही मास्क लगाकर बाबा के दर्शन करने को मिलेंगे। श्रद्धालु दो किलोमीटर से पैदल चलकर दर्शन करने यहां आ रहे हैं। यह सिलासिला सुबह से जारी है। मंदिर में राजस्व एवं पुलिस विभाग के लोग वहां मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें : मंत्री का पीए बनकर महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से ठगी, ट्रांसफर कराने के नाम पर ऐंठे रुपये, एक हिरासत में

इसमें थाना प्रभारी शिव कुमार का कहना है कि यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, इस मंदिर में श्रावण मांस में लोगों की बहुत ही भीड़ होती है। भोपाल, होशंगावाद, रायसेन आसपास के लोग यहां सपरिवार के साथ दर्शन करने आते हैं। जिसके लिए लोगों के आने का मार्ग अलग और जाने का मार्ग अलग रखा गया है। यहां सुरक्षा का हर तरह से ध्यान रखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, 3 गंभीर, टीआई और आबकारी अधिकारी सहित 3 निलंबित, पूर्व CM ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग