आगरा. इन दिनों दुर्गोत्सव पर सड़कों पर भारी भीड़-भाड़ है. वहीं कई जगहों से सड़क दुर्घटना की खबरें भी सामने आ रही हैं. यूपी में लोगों की भीड़ के साथ आवारा पशुओं का आतंक है. आगरा के कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव से दुर्गा पंडालों पर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो हाइवे पर भैंस से टकरा गया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि एक वृद्ध को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है. वहीं कई लोग घायल बाताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में मलिकपुर गांव से बुधवार की देर शाम श्रद्धालु टेंपो में सवार होकर दुर्गा पंडालों पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. हाइवे स्थित मानपुर नगरिया पर पेट्रोल पंप के समीप अचानक सड़क पर आई भैंस से टेंपो टकरा गया. दुर्घटना में टेंपो में सवार 14 वर्षीय किशोरी व वृद्ध घायल हो गए. जिन्हें उपचार को अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल में किशोरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वृद्ध को रेफर किए जाने के बाद परिवारीजन अन्यत्र लेकर चले गए. जबकि किशोरी के शव का भी पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव लेकर घर चले गए.
इसे भी पढ़ें – दुर्गा पंडाल में आरती कर रहे थे श्रद्धालु, युवक को लगा करंट, हुई मौत, मची चीख-पुकार
किशोरी की मौत के बाद परिजनाें में कोहराम मच गया है. वहीं वृद्ध समेत कई लोग घायल होने की खबर है. इस घटना के बाद मृतक और घायलों के परिवार में चीख-पुकार मची हुई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक