रायपुर. भारत सरकार, गृह मंत्रालय, एनसीआरबी, नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ राज्य में सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया था. आज इन अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में अशोक जुनेजा पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ एवं प्रदीप गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस ने सम्मानित किया.

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने पुरस्कृत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को देश में छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करने पर बधाई दी. भारत सरकार, गृह मंत्रालय, एनसीआरबी, नई दिल्ली की ओर से Good Practice in CCTNS and ICJS पर दो दिवसीय ऑनलाइन कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसमें देश के सभी राज्य शामिल हुए थे. कांफ्रेंस का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने किया था. उक्त कांफ्रेंस में आईसीजेएस योजना के अंतर्गत फोरेंसिक में बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य को देश में दूसरा स्थान (यूपी के साथ संयुक्त रूप से) प्राप्त होने पर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था.

मोबाइल एप्लीकेशन पर दिया था प्रजेंटेशन
छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से मनीष शर्मा, समनि सीसीटीएनएस ने कॉन्फ्रेस के पहले दिन मोबाइल एप्लीकेशन (C-COP) एवं अंतिम दिन पास्को, डेशबोर्ड, एसएमएस अलर्ट माड्यूल पर प्रजेंटेशन दिया था. इसके लिए मनीष शर्मा एवं चौधरी एसएन सिंह को मोमेंटो दिया गया था. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह सचिव अमित कुमार भल्ला ने छत्तीसगढ़ राज्य में सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी में 3 अधिकारियों उप निरीक्षक हुलास साहू जिला बीजापुर, आरक्षक 721 विशाल ठाकुर जिला दंतेवाड़ा एवं आरक्षक 942 डोगश्वर साहू जिला कांकेर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक