सत्यपाल राजपूत, रायपुर. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने फाफाडीह, गोगांव अंडरब्रिज का निरीक्षण किया. उन्होंने तेलघानी नाका अंडरब्रिज, फाफाडीह चैक से एक्सप्रेस-वे का भी जायजा लिया. एनएच 30 से होकर एमएमआई-कमल विहार फ्लाई ओवर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा लोगों को जल्द सुविधा देने बरसात में भी काम जारी रहेगा.

इस दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गोगांव अंडरब्रिज में लापरवाही बरतने के कारण ठेकेदार को हटा दिया गया है. दूसरा ठेकेदार काम कर रहा है. काम सही ढंग से हो रहा है की नहीं, इसका निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा जिस गति से काम चलना चाहिए वो गति जारी है.

अंडरब्रिज के दोनों तरफ वाल खड़ा करने के निर्देश
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बरसात पिछले साल भी चुनौती था. इस साल भी चुनौती है, लेकिन काम जारी रहेगा. उन्होंने जनता की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को अंडरब्रिज के दोनों तरफ वाल खड़ा करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को परेशानी न हो. आने-जाने में लोगों को समस्या हो रही है उसका भी जल्द समाधान करने की बात कही.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक