रायपुर. छत्तीसगढ पुलिस के महानिदेशक ए.एन उपाध्याय ने पुलिसकर्मियों को पैसे लेकर अपराध को बढ़ावा नहीं देने की नसीहत दी है. आम लोगों की तरह खुद डीजीपी भी इस बात को मानते हैं कि पुलिस कई बार  पैसों के लालच में अपराध को बढावा देती है.  उपाध्याय की पहचान बेहद ईमानदार अफसर की है , वो इसी तरह की ईमानदारी अपने मातहत दूसरे पुलिसकर्मियों से चाहते हैं. एनडीपीएस एक्ट1985 पर आयोजित कार्यशाला में उन्होंने ये बातें कही. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के एएसआई से लेकर डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हुए. इसी दौरान डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को नसीहत दी की पैसे लेकर अपराध को बढ़ावा न दें, वरना यही पैसा उनकी पीढि़यां बर्बाद कर देगा.
डीजीपी उपाध्याय ने कहा कि नशा बेहद घातक है.जो परिवार,समाज और पीढ़ी तक को खत्म कर देता है.और हमें इसी नशे को खत्म करने का संकल्प लेना है,हालांकि मुझे ये कहते हुये अफसोस और दुख दोनों ही हो रहा है कि कई बार हमारे ही पुलिसकर्मी पैसों के लिये नशे के कारोबारियों को बढावा देते हैं.जबकि मैं हमेशा जहां भी रहा हूं.वहां पुलिसकर्मियों को समझाता रहा हूं कि जिस पैसे को लेकर वो नशे को बढावा दे रहे हैं. वही नशा उनकी आने वाली पीढियों को बर्बाद कर देगा. डीजीपी की इस नसीहत से साफ है कि रिश्वतखोरी से सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि खुद पुलिस अधिकारी भी परेशान हैं.