धमतरी।  धमतरी के 90 कर्मचारियों ने इच्छामृत्यु की मांग की है. इस मांग के बाद प्रशासन अमले में खलबली मची हुई है. अब जिला प्रशासन ने कर्मचारियों के मांग को शासन के पास भेजने की बात कह रहे है.

दरअसल आदिमजाति कल्याण विभाग से संचालित छात्रवासो में ये कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे थे. करीब दस सालो तक काम के बाद विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए इनके नियुक्ति को गैर संगत बताते हुए काम से निकाल दिया. इस आदेश को लेकर जब कर्मचारियों कलेक्टर से फरियाद किया. कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियों को वापस काम में रखने के निर्देश भी दिए. बावजूद इसके कर्मचारियों को काम में नहीं रखा गया.

के सामने भूखे मारने की नौबत आ गई है. जिससे हताश कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इच्छामृत्यु की मांग की है. पीड़ित कर्मचारियों की माने तो कलेक्टर के आदेश के बाद भी आदिमजाति विभाग के अफसर आदेश का पालन नहीं कर रहे है. इसके चलते वे सभी चार सालो से भटक रहे हैं.

बहरहाल थक हारकर कर सभी कर्मचारियों ने जिला प्रशसान ने इच्छा मृत्यु की मांग की है.जिला प्रशासन ने शासन स्तर का मामला बताते हुए आगे की कार्रवाही कह रहे है.