रायपुर. धनतेरस 2020 की तिथि को लेकर लोगों के बीच पशोपेश है. लोग असमंजस में हैं कि आखिर धनतेरस की खरीदारी और पूजा 12 नवंबर को करना शुभ है या 13 नवंबर को. धनतेरस मनाने से पहले यहां क्लिक कर वीडियो जरूर देखे

तो चलिए हम आपका ये पूरा कंफ्यूजन दूर कर देते है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस साल धनतेरस गुरुवार यानी 12 नवंबर और शुक्रवार यानी 13 नवंबर को मनाया जाएगा. हालांकि शुक्रवार को शाम 6 बजे के बाद धनतेरस की पूजा करना शुभ होगा. त्रयोदशी तिथि यानी धनतेरस समयानुसार गुरुवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

धनतेरस की पूजा करना शुभ

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 12 नवंबर को रात 9.30 बजे तक द्वादशी तिथि है. इसीलिए गुरुवार को दिन धनतेरस की पूजा नहीं की जा सकती. 13 नवंबर शुक्रवार को शाम को 5 बजकर 59 मिनट तक त्रयोदशी है. प्रदोष काल होने के कारण धनतेरस की पूजा 13 नवंबर को करना शुभ है.

धनतेरस 2020 तिथि तथा शुभ मुहूर्त

खरीदारी की तिथि- 12 नवंबर, 2020

सुबह 11:20 से 12:04 तक अभिजीत मुहूर्त

धनतेरस तिथि- 13 नवंबर, 2020

13 नवंबर को धनतेरस पर खरीदारी के लिए पहला मुहूर्त सुबह 7 से 10 बजे तक है. जबकि दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 1 से 2.30 बजे तक रहेगा.

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 5:28 बजे से शाम 5:59 बजे तक

प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 5:28 से रात 8:07 तक- 13 नवंबर, 2020

वृषभ काल मुहूर्त- शाम 5:32 से शाम 7:28 तक- 13 नवंबर, 2020