रेणु अग्रवाल, धार। धार के भोजशाला (Bhojshala) में चल रहे एएसआई के सर्वे का आज 34वां दिन है। बुधवार सुबह ASI की टीम मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। कल भोजशाला के अंदर वीडियो और फोटोग्राफी हुई। अभी तक अअक्कल कुईया की मैपिंग की गई है। ASI ने दरगाह परिसर में लगे जो शिलालेख पॉइंट आउट किए गए थे, उनकी कार्बन डेटिंग की जा रही है। केमिकल से सफाई की गई है। वहीं भोजशाला परिसर के तीन और डीगिंग का कार्य जारी है।

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों की टीम कल दोपहर में धार के किले में स्थित पुरातत्व विभाग के संग्रहालय पहुंची थी। जहां पर भोजशाला परिसर के आसपास जो प्रतिमाएं निकली थी, उनकी जांच करने के लिए लगभग 2 घंटे टीम संग्रहालय में मौजूद रही।

Dhar Bhojshala Survey: ASI ने हाईकोर्ट में दिया आवेदन, 8 सप्ताह का समय और मांगा, आज नए Circle में हुई खुदाई

29 अप्रैल को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को हाई कोर्ट में टाइटल को लेकर रिपोर्ट करना है। हालांकि दोनों ही पक्ष दावा कर रहे हैं कि अभी काम बहुत कम हुआ है। परिसर बड़ा है इसलिए सर्वे की अवधि भी बढ़ेगी। हाईकोर्ट में ASI के अधिकारी सर्वे की टाइम लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन लगाई है। जिसमें सर्वे के लिए 8 सप्ताह का समय और मांगा गया है।

PM Modi in MP: पीएम मोदी का भोपाल में मेगा रोड आज, खुले रथ पर सवार होकर जनता का करेंगे अभिवादन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने कहा कि सर्वे का काम अभी अधूरा है, इसलिए ASI ने हाईकोर्ट से और समय मांगा है। वहीं अब्दुल समद ने कहा कि एएसआई हाईकोर्ट में टाइम लिमिट बढ़ाने को लेकर जो एप्लीकेशन दिया है। इसे लेकर हम चैलेंज करेंगे। क्यों की वहां जो खुदाई की गई है, उन गड्ढों में पानी भरेगा। बारिश होने से स्वरूप में परिवर्तन आएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H