रेणु अग्रवाल, धार। धार क्राइम ब्रांच ने Asia Cup में सट्टा खिलाने का भंडाफोड़ किया है। सट्टोरियां भारत-पाक मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। सट्टा लगवाने पूरा खेल खेत में बने घर से ऑपरेट हो रहा था। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक कार, एक लैपटॉप और 6 फोन समेत 11 हजार रुपए जब्त किया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब भी मिला है। पुलिस FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

सरपंच को बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का VIDEO: अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरपंच और पंचायत टीम को पूर्व उपसरपंच ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-रॉड और लात से पीटा, भागकर बचाई जान

दरअसल पूरा मामला कानवन थाना अंतर्गत पुलिया के समीप शेरगढ रोड बिडवाल का है। यहां पर अंतिम मकवाना नाम के युवक के घर Asia Cup में भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से इसकी जानकारी मिली। चूंकी सट्टा रहवाली क्षेत्र से दूर खेत में बने एक घर में खिलाया जा रहा था। लिहाजा घर की सही जानकारी के लिए धार क्राइम ब्रांच की मदद ली गई।

बर्थडे के दूसरे दिन आई मौतः करंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत, हादसे के समय खाना बना रही थी मां

पुलिस पर नजर रखने घर के बाहर CCTV लगा रखे थे

सट्टाोरियों ने घर के बाहर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। घर की ओर आने-जाने वाले लोगों को देखने के लिए घर के आसपास कैमरे लगा रखे थे। कैमरे से ही पुलिस पर भी नजर रखी जाती थी। हालांकि पुलिस ने रात के अंधेरे में छापा मारा। इससे सट्टोरियों को भागने का समय नहीं मिला। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार- एमपी-04- सीएस- 5954, एक लैपटॉप, 6 स्मार्ट मोबाइल, 4 कीपैड मोबाइल, एलईडी, चार्जर सहित 11 हजार रुपए नकद जब्त किया। आरोपियों से पुलिस और क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है।

अजीबो-गरीब मामला: मोनिका से राजवीर बनी छात्रा, विश्वविद्यालय में लिंग और नाम परिवर्तन करने दिया आवेदन, नियमों में उलझा प्रबंधन

पुलिस टीम ने रात 11 बजे छापा मारा

डीएसपी निलेश्वरी डावर ने बताया कि धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह (Dhar SP Aditya Pratap Singh) ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत मैचों को लेकर विशेष निगरानी क्राइम ब्रांच की टीम रख रही है। इसी दौरान पुलिस को रविवार को Asia Cup के भारत-पाकिस्तान मैच में सट्टा लगवाने की जानकारी मिली। मुखबिर के बताए जगह पर पुलिस टीम ने रात 11 बजे छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मकान मालिक से सबसे पहले दरवाजा खुलवाया। इसके बाद ऊपर जाकर देखा तो घर के ऊपरी हिस्से में सट्टा लगवाने का खेल चल रहा था। मौके से सौरभ पिता प्रदीप, आयोध्यादास पिता ओमप्रकाश, विवेक पिता मनोहर को सट्टा खिलवाते हुए गिरफ्तार किया गया।

LLB की परीक्षा में नकल का खेलः भिंड के चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज की छात्र-छात्राएं गाइड और चिट से देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखे, खुलेआम नकल करने का वीडियो देख रह जाएंगे दंग

सरपंच को बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का VIDEO: अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरपंच और पंचायत टीम को पूर्व उपसरपंच ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-रॉड और लात से पीटा, भागकर बचाई जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus