रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में आईपीएल (IPL) में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन पर है। इसी कड़ी में धार (Dhar) जिले के कोतवाली पुलिस ने 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5 मोबाइल फोन और 14 हजार 280 नगदी जब्त किया गया है। पुलिस पकड़े गए अरोपियों के खिलाफ मामला कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह जिले में अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत स्पेशल टीम के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गैंग के 2 सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। अरोपियों से सट्टा खिलाने में उपयोग होने वाले 5 मोबाइल फोन सहित सट्टे के हिसाब किताब लिखी दो नोटबुक और 14 हजार 280 रुपये जब्त किए है। ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में वेबसाइट के माध्यम से हार जीत का दाव खेलते हुए अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दीपक चौहान ने बताया कि क्रिकेट के सट्टे के लेनदेन में करीब 30 लाख रुपये का हिसाब किताब मिला है। यह कारोबार धार से इंदौरा, बड़वानी और अन्य जिलों तक फैला हुआ था । आरोपियों से 5 एंड्राइड मोबाइल फोन, दो नोटबुक और 14 हजार 280 रुपये सट्टे में प्रयुक्त संपूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 35 हजार बताई जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक