नीरज काकोटिया,बालाघाट। बालाघाट जिले की लालबर्रा पुलिस ने दिव्यांग की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने पत्थर से कुचल कर दिव्यांग व्यक्ति की हत्या कर दी थी। 

Morena News: ट्रेन की टक्कर से तेंदुए की मौत, वन विभाग ने पीएम के बाद किया अंतिम संस्कार

बता दें कि लालबर्रा थाना क्षेत्र के अमोली निवासी युवक धनेंद्र बिसेन की खून से लथपथ लाश एक दिन पहले बरामद की गई थी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। वहीं पुलिस ने मामले में दो आरोपियों  इमरसन कटरे और अर्पित कटरे को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया। 

बढ़ती गर्मी को देखते हुए बदला स्कूलों का समय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें अब क्या है टाइमिंग

इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि मृतक धनेंद्र बिसेन का एक्सीडेंट होने के बाद से वह एक पैर से दिव्यांग था।  घटना दिनांक 19 अप्रैल को वह कहीं गया हुआ था। उस दौरान बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर वह एक ढाबा के पास सो गया था। 20 अप्रैल की अल सुबह आरोपी युवक अर्पित कटरे व इमरसन कटरे पहुंचें। जिन्होने शराब के लिये धनेंद्र से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की। इसी को लेकर विवाद हो गया। जिसके पश्चात आरोपियों ने पत्थर पटक कर धनेंद्र की हत्या कर दी थी । दोनों आरोपियों ने लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लूट के 100 रुपये और अन्य सामग्री बरामद की हैं।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus