रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस देश विरोधी एजेंडे पर काम कर रही है. कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ में इतनी गिर चुकी है कि देश को कमजोर करने की हरकतें लगातार कर रही है. कांग्रेस सेना को कमजोर करना चाहती है, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है. देश विरोधियों को उनकी सही जगह पहुंचा दिया जायेगा.

डॉ रमन सिंह ने कहा कि सेना के तीनों अंग के प्रमुख स्पष्ट कर चुके हैं कि अग्निपथ योजना देश, देश की सेना और देश के युवाओं के लिये अहम हैं और यह योजना वापस नहीं होगी, तब भी भूपेश बघेल जैसे कांग्रेस नेता सेना का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस द्वारा अग्निपथ का विरोध सेना का विरोध है, जिस अग्निपथ को भारत की सेना ने मंजूर किया है, उसका कांग्रेस द्वारा प्रायोजित विरोध यह खुलासा कर रहा है कि कांग्रेस अपने राजनीतिक हित साधने के लिए भारत विरोधी ताकतों का हथियार बनने तैयार है.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जब भारत की सुरक्षा और मजबूती के लिए राफेल लाया गया तो कांग्रेस विरोध कर रही थी. कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई जहां उसे हाथ मलते रह जाना पड़ा. राहुल गांधी किसको खुश करने के लिए राफेल का विरोध कर रहे थे, क्यों कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी कि सेना और अधिक मजबूत हो. तब दाल नहीं गली तो अब अग्निपथ के विरोध में आग और जहर उगल रहे हैं.

धरमलाल कौशिक ने लखमा के दौरे पर घेरा

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लाने के लिए उद्योग मंत्री के विदेश दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री अपनी सुरक्षा के खतरा बताते हुए यह कहते हों कि मैं नक्सली क्षेत्र से आता हूं, उस राज्य में कौन निवेशक यहां जोखिम लेने तैयार होगा. जो राज्य भारी भरकम कर्ज के नीचे दबा हो, वहां की सरकार पर कौन निवेशक यह भरोसा करेगा कि औद्योगिक विकास के लिए सरकार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि दरअसल निवेश लाने के बहाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी मंडली के साथ विदेश में सैरसपाटा करने जा रहे थे, लेकिन दिल्ली में उनके नेता राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी है तो मजमा लगवाने, ड्रामा करने, भ्रष्टाचार को समर्थन देने के लिए उनकी यहां जरूरत है, इसलिए ऐसे उद्योग मंत्री को निवेश लाने भेज रहे हैं, जिनका साढ़े तीन साल का ट्रैक रिकार्ड सबको मालूम है कि वे एक धेले का भी निवेश नहीं ला सकते.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और कानून व्यवस्था दोनों ही चौपट कर दी है. राज्य कर्ज के बोझ में दबकर दिवालियेपन की स्थिति में पहुंच गया है. लोग राह चलते तो क्या अपने घर में भी सुरक्षित महसूस करने की स्थिति में नहीं हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नक्सलवाद का भय दिखा रहे हैं तो कोई निवेशक सपने में भी छत्तीसगढ़ आने की नहीं सोच सकता. भूपेश बघेल अपनी नीतियों और कारनामों के जरिये छत्तीसगढ़ की गरिमा से खिलवाड़ कर रहे हैं.