रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. छत्तीसगढ़ सरकार राम की शरण में अब मानस मंडली के लोगों को पुरस्कार देगी. इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, जो लोग राम के अस्तित्व को नहीं सुधारते राम की बात कर रहे हैं. भगवान राम करे कि सरकार को सद्बुद्धि आए. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रही है. राज्य में मानस मंडली प्रोत्साहन योजना 2021 होगी. इसके तहत ग्राम पंचायत, ब्लाक, जिला और राज्य स्तर पर पंजीकृत रामायण मंडलियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामायण मंडलियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

सूखा राशन बांटने में भारी अनियमितता

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सूखा राशन बांटने में भारी अनियमितता हुई है. नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फोरम, केंद्रीय भंडार, नेकॉफ जैसी संस्था जिससे क्रय करने पर प्रतिबंध लगा हुआ था, उनसे करोड़ों की खरीदी की गई. साथ ही सूरजपुर में ट्राइबल मार्ट नामक एक ही स्वयं सहायता समूह से कई करोड़ की खरीदी बिना निविदा के हुई है.

स्कूल शिक्षा मंत्री को लिख चुके हैं पत्र

स्कूलों में सूखा राशन बांटने में हुई भारी अनियमितता मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्र लिखा था. इस अनियमितता की जांच कराने के लिए कहा था. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से या फिर मुख्य सचिव से इस पूरे मामले की जांच के लिए पत्र लिखा था. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पत्र के माध्यम से धरमलाल कौशिक को जवाब दिया है कि इस पूरे मामलो को वो देख रहे हैं.

लाभ पहुंचाने लिखवाया जा रहा पत्र

लेमरू प्रोजेक्ट पर लगातार कांग्रेस के विधायकों के पत्र लिखे जाने पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं किसी को लाभ दिए जाने पत्र लिखवाया जा रहा है. मानव और हाथी के बीच द्वंद चल रहा है. प्रोजेक्ट को कम किए जाने की तैयारी सरकार कर रही है. यह गलत है.

सरकार के संरक्षण में चल रहा जुआ

कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी खुद बोल रहे हैं कि तंबू लगाकर जुआ चल रहा है. यह हकीकत है. सभी क्षेत्र में गांव के बाहर टेंट लगाकर खाने पीने की व्यवस्था होती है. वहां पर जुआ खिलाया जाता है. सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है.

सीएम की समीक्षा का कोई लाभ नहीं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लगातार लिए जा रहे समीक्षा बैठक पर धरमलाल कौशिक ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुधार की गुंजाइश है ही नहीं, भूमाफिया सक्रिय हैं. दूसरे की जमीन दूसरे के नाम पर है. समीक्षा का कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

कांग्रेस की सरकार गूंगी और बहरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अमृत के नेताओं को मालूम नहीं है शायद कांग्रेस की सरकार गूंगी और बहरी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में रेणुका सिंह मंत्री हैं. यूपीए में पहले कार्यकाल में कोई मंत्री नहीं था. छत्तीसगढ़ से दूसरे कार्यकाल में भी चुनाव के समय ही चरणदास महंत को राज्यमंत्री बनाया गया था.

सरकार नहीं कर रही शिक्षक भर्ती

शिक्षकों की भर्ती नहीं होने पर कौशिक ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी भर्ती नहीं हो रही है. इस सरकार ने जो वादे किए हैं आज तक पूरे नहीं हो पा रहे हैं. बेरोजगार अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. सरकार अपने वादों से मुकर रही है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material