रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक पर तगड़ा वार किया है. अपने ट्वीटर से उन्होंने लिखा है कि धरमलाल कौशिक को इसका अंदाजा हो चुका है कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर है और बिल्हा विधानसभा में उनकी जमानत जब्त होना भी तय है. इसलिए राज्यसभा जाने की जल्दी है. सत्ताधारी दल के तथाकथित सेनापति तो पहले ही मैदान छोड़ भाग रहे हैं. इस ट्वीट को उन्होंने आसमान से गिरे खजूर पर लटके का नाम दिया है.

इस ट्वीट के साथ भूपेश बघेल ने उस अख़बार की ख़बर भी लगाई है जो कौशिक के बारे में छपी है कि उन्होंने राज्यसभा के नामाकंन का फॉर्म वापिस करने की कोशिश की लेकिन उनका फॉर्म वापिस नहीं हुआ है. दरअसल, प्रदेश नेतृत्व धरमलाल कौशिक को राज्यसभा भेजना चाहता है. इस लिहाज़ से अगर आलाकमान नाम में परिवर्तन ना करे तो धरमलाल कौशिक का राज्यसभा जाना तय है.

इसी बात को जानते हुए राज्यसभा का फॉर्म नाम घोषित होने से पहले ही कौशिक ने ले लिया. इस ख़बर को सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने जारी किया था. कौशिक के इस कदम की आलोचना हो रही है. क्योंकि रेस में 25 नाम है जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय भी शामिल हैं. अपनी गलती का एहसास होते ही कौशिक ने फॉर्म वापिस करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. इस मौके ने कांग्रेस को तंज कसने का मौका दे दिया.