रायपुर- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक नेता ने दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत होने पर दुख जताया है. उन्होंने इस हमले के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. कौशिक ने 11 तारीख को बस्तर में होने वाले चुनाव को स्थगित करने की मांग की है.

कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को कमजोर कर दिया. गोली से नहीं बोली से लड़ाई को प्राथमिकता को तरजीह दी. इस वजह से नक्सलियों का हौसला बढ़ गया और अब वे धमतरी जिले के सिंहावा में भी आकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.

 

हमला सरकार की बातचीत की रणनीति का परिणाम सामने आया है. बस्तर में पहले भी चुनाव हुई है, लेकिन पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा हमला हुआ है. कौशिक ने कहा कि प्रदेश में जब विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा. 11 तारीख को होने वाले चुनाव को न कराकर तारीख आगे बढ़ाए जाए.

अगर चुनाव कराए जाएंगे तो ग्रामीण दहशत में मतदान करने नहीं निकलेंगे. मतदान होंगे तो दबाव होगा. मेरी व्यक्तिगत राय है कि चुनाव स्थगित किए जाने चाहिए. लेकिन इस विषय पर पार्टी आगे की रणनीति बनाएगी.