![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
ढेंकानाल: मंगलवार को वार्षिक माघ मेला शुरू होते ही ढेंकानाल जिले के जोरांदा स्थित महिमा गद्दी में लाखों श्रद्धालु जुटने लगे हैं.
इस भव्य उत्सव का आयोजन सत्यमहिमा प्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस उत्सव की शुरुआत मंगलवार को शाम 5:20 बजे ‘झड़ा द्वीप’ को प्रज्वलित करने के साथ होगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-66-3-1024x576.jpg)
भव्य ‘झड़ा द्वीप’ के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, और जोरांदा में गद्दी मंदिर, धूनी मंदिर, सुन्या मंदिर और अन्य पवित्र स्थलों पर दीप जलाने के लिए घी का बड़ा भंडार तैयार रखा गया है.
धूनीकुंड में विशेष जलाऊ लकड़ी की भी व्यवस्था की गई है. शुकदेव बाबा के नेतृत्व में रविवार रात ‘बकलाधारी महिमा समाज’ मुख्यालय में वार्षिक प्रभु पूर्णिमा उत्सव के अनुष्ठानों के लिए समय तय किया गया.
सुचारू और शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए जोरांदा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. ढेंकानाल कलेक्टर और एसपी ने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की है.
सुरक्षा व्यवस्था के तहत:
- दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
- पांच डीएसपी
- 12 इंस्पेक्टर कानून व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.
- प्रमुख इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.