स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल क्रिकेट की ऐसी लीग है जिसका इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और क्रिकेटर करते हैं, इन दिनों देश में आईपीएल का रोमांच जारी है, हर दिन एक से एक मुकाबले देखने को मिलते हैं, धीरे-धीरे आईपीएल का सीजन-12 भी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है, और टीमों की स्थितियां भी साफ हो रही हैं। आईपीएल सीजन-12 में सभी फ्रेंचाईजी टीमों ने 10 से ज्यादा मैच खेल लिए हैं, जिसमें कई टीम ऐसे हैं जिसमें कप्तान दिग्गज, टीम में मौजूद खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया के बड़े धुरंधर फिर भी टीम फिसड्डी साबित हुई हैं, तो कई टीम ऐसी भी हैं जिसमें युवा खिलाड़ियों की भरमार है कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक सभी युवा हैं, फिर भी शानदार खेल दिखाने में कामयाब हुई है। यही क्रिकेट के इस लीग की खूबसूरती भी है, यहां कोई भी खिलाड़ी, कोई भी टीम कितनी भी बड़ी क्यों न हो, दिग्गजों से भरी हुई क्यों न हो, लेकिन इस लीग में सफल वही टीम और खिलाड़ी होते हैं, जो मैदान में परफॉर्मेंस देते हैं।

आईपीएल सीजन-12 में भी कुछ ऐसा ही देखने को अबतक मिल रहा है, एक ओर जहां एम एस धोनी की कप्तानी वाली टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, तो विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम अभी आखिरी पोजिशन पर है, श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी की कप्तानी वाली टीम दूसरे पोजिशन पर है, तो  क्रिस गेल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों वाली प्वाइंट टेबल में 7वें पोजिशन पर है।

आईपीएल सीजन-12 में अबतक टीम पोजिशन

आईपीएल सीजन-12 में लगभग सभी फ्रेंचाईजी टीमों ने 10 से ज्यादा मैच खेल लिए हैं, जहां  कुछ टीमों की प्ले ऑफ में जगह भी पक्की हो चुकी है, तो कुछ टीमों का मौजूदा सीजन में इस लीग से बाहर होना भी तय हो चुका है। आईपीएल के सीजन-12 में अभी एम एस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स शानदार फॉर्म में चल रही है, टूर्नामेंट के शुरुआत से ही इस टीम ने कमाल का खेल दिखाया है, और प्वाइंट टेबल में भी अभी टॉप पर बनी हुई है, खुद एम एस धोनी भी अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने मौजूदा लीग में अबतक 13 मैच खेल लिए हैं जिसमें से 9 मैच में तो टीम को जीत मिली है जबकि 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

इतना ही नहीं दूसरे पोजिशन पर युवाओं से भरी टीम जिसमें कप्तान भी युवा, टीम में शामिल खिलाड़ी भी युवा, फिर भी ये टीम आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन खेल दिखाने में कामयाब हुई है।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्वाइंट टेबल में अभी दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 13 मैच अबतक खेल लिए हैं जिसमें 8 जीत और 5 हार हैं। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस की टीम है, इस टीम के 12 मैच में 7 जीत और 5 हार हैं।

चौथे नंबर पर केन विलियम्सन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसके 12 मैच में 6 जीत और 6 हार हैं।

पांचवें नंबर पर स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है जिसके 13 मैच में 5 जीत और 7 हार हैं।

छठवें नंबर पर दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स है जिसके 12 मैच में 5 जीत और 7 हार हैं।

सातवें नंबर पर आर अश्विन की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब की है जिसके 12 मैच में 5 जीत और 7 हार हैं।

और आखिरी पोजिशन पर रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम है जिसके 13 मैच में 4 जीत और 8 हार हैं।