स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इ़ंडिया के कप्तान एम एस धोनी भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वो सुर्खियों में बने ही रहते हैं, माही ने इतने साल इंडियन क्रिकेट में बिताए हैं बतौर क्रिकेटर बतौर कप्तान कि कई खिलाड़ियों के साथ कई मैच में उनके कई अलग अलग किस्से हैं जो बहुत रोचक भी हैं, उनके स्वभाव को देखकर जब उनकी बातों का जिक्र खिलाड़ी करते हैं तो वो सुर्खियां बन जाती हैं उसे हर कोई जानना चाहता है।

 

क्रिकेटर्स इन दिनों अपने अपने अपने घरों पर हैं और सोशल मीडिया में काफी समय बिता रहे हैं, और इंस्टाग्राम लाइव चैट तो इस समय खूब चल रहा है। अभी हाल ही में मोहम्मद शमी और मनोज तिवारी इंस्टाग्राम लाइव चैट कर रहे थे इस दौरान मोहम्मद शमी ने  एम एस धोनी को लेकर एक बहुत ही रोचक किस्से का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट मैच का जिक्र किया, जिसमें मैक्कुलम ने टेस्ट मैच में 302 रन का स्कोर किया था।

 

इस दौरान मोहम्मद शमी की गेंद पर मैक्कुलम का कैच भी छूटा था और फिर एक और बल्लेबाज का कैच छूट गया था। जिसके बाद मोहम्मद शमी फ्रस्टेट हो गए थे और बाउंसर गेंद डालने लगे थे जो एम एस धोनी के भी ऊपर से जा रहा था, और एक्स्ट्रा 4 रन मिल जा रहे थे, जिसके बाद एम एस धोनी मोहम्मद शमी के पास आए, और बोले मैं जानता हूं कि कैच ड्रॉप हो गई है, लेकिन तुम्हे आखिरी गेंद सही डालनी चाहिए थी, मैंने उनसे कहा कि बॉल मेरे हाथ से फिसल गई थी। जिसके बाद माही ने मुझे थोड़ी सख्त लहजे में कहा देख बेटा बहुत लोग आए हैं मेरे सामने, बहुत लोग खेल के चले गए, झूठ मत बोल, उन्होंने कहा कि बेटा तुम्हारे सीनियर हैं, तुम्हारे कप्तान हैं हम, ये बेवकूफ किसी और को बनाना। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने एम एस धोनी की जमकर तारीफ भी की।