रायपुर. इस साल छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड में टॉप करने वाला शिव कुमार पांडेय आगे चल कर क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. बलौदाबाजार जिले के सिमगा के रहने वाले शिव बेहद सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता LIC एजेंट हैं. शिव शुरू से ही मेधावी है. सब्जेक्ट पर उसकी पकड़ से स्कूल के शिक्षक भी बेहद प्रभावित हैं.कस्बे के ही वंदना पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाला शिव 10वीं कक्षा में भी प्रदेश में टॉप-10 में जगह बनाया था. वो अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षक शिवधर देवांगन के साथ ही को देते हैं.
पढ़ाई के साथ ही खेल में भी अव्वल
शिव एक हरफानमौला बालक है, वो जहां पढ़ाई-लिखाई में टॉपर है वहीं वो खेलकूद के मामले में भी टॉप पर है. वो राज्य स्तर पर क्रिकेट खेल चुका है. उसके साथियों का दावा है कि वो बेहतरीन बल्लेबाज है. शिव महेन्द्र सिंह धोनी का फैन है उसकी इच्छा है कि आगे चलकर देश के लिए खेले. माली हालत उतनी मजबूत नहीं होने के बाद भी इस परिवार ने शिव की लगन को देखते हुए भिलाई के एक क्रिकेट कोचिंग सेंटर में उसका दाखिला कराया है. शिव के शिक्षकों का कहना है कि शिव किसी भी काम को जिस तरह से करते हैं उससे लगता है कि अगर वो क्रिकेटर बनने की ठान लिया है तो एक दिन वो ये भी करके दिखा देगा. शिव ने बड़ी कामयाबी हासिल कर दिखा दिया है कि छोटी जगह से भी बड़ा काम किया जा सकता है.