मुंबई. मां भगवती का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि आज से शूरू हो गया है. देश भर में शारदीय नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. घर-घर में मां दुर्गा के नौ रुपों का अराधना हो रही हैं. लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड में भी कई सेलेब्स शारदीय नवरात्रि का पर्व मना रहे हैं.

बता दें कि इन नौ दिनों में देवी दुर्गा की पूजा के लिए सेलेब्स भी तैयार हैं. इसी कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी, संजय दत्त, सुष्मिता सेन, अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स ने फैंस को नवरात्रि की बधाई दी हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर मां का मंत्र लिखा और इसके साथ उनकी तस्वीर शेयर किया है. उन्होंने लिखा – या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता… नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः.

इसे भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Divya Agarwal का किन्नर लुक, फोटो देख पहचान पाना मुश्किल …

हेमा मालिनी ने भी मां दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – आज से शुभ नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जब माँ दुर्गा 9 दिनों के लिए हमारे बीच रहती हैं, अपना आशीर्वाद बरसाती हैं और महिषासुर की बुराई पर विजय का जश्न मनाने के लिए विजया दशमी के साथ ये पवित्र दिन खत्म होते हैं. नवरात्रि हम सभी को लाभान्वित करें, सभी के लिए शांति और खुशी लाए.. हैप्पी नवरात्रि.

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर देवी दुर्गा की एक तस्वीर साझा की, अपनी बेटियों अलीसा और रेनी को टैग करते हुए फैंस को नवरात्र की बधाई दीं.

https://www.instagram.com/p/CUsqRSPtAva/

अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपने फैंस को ट्विटर पर नवरात्रि की बधाई दी. उन्होने लिखा – “आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं.. मां दुर्गा हम सभी की रक्षा करें और हमें स्वस्थ रखें…

इसे भी पढ़ें – B’day Special : कभी हकलाहट की वजह से उड़ता था मजाक, बाहुबली के लिए अपनी दमदार आवाज देकर छा गए Sharad Kelkar …

अभिनेता परेश रावल ने लिखा – “मां दुर्गा का प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री हैं. पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लेने के कारण माता का नाम शैलपुत्री पड़ा. इनकी कृपा से धन, धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है”

अभिनेता संजय दत्त ने मां दुर्गा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “सभी को ढेर सारी खुशियों और शांति से भरपूर #नवरात्रि की शुभकामनाएं! आपकी सभी सफलताएँ और आकांक्षाएँ पूरी हों!’