मनोज यादव, कोरबा। आपात हालत में पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले ‘डायल 112’ की टीम ने ऐसे ही मुश्किल परिस्थितियों में फिर अपनी उपयोगिता साबित की है. टीम के जवान ने ना सिर्फ महिला तक अपनी पहुंच सुनिश्चित की बल्कि उसे परिजनों के साथ खाट में उठाकर निकटस्थ अस्पताल सुरक्षित भी पहुंचाया.

दरअसल, पसान कोरबा 01 के डायल 112 टीम को बुधवार के रात करीब 8 बजे इवेंट मिला कि धुर वनांचल पुटीपखना सूखाबहरा में एक महिला अनीता बाई उईके पति रामायण सिंह उईके प्रसव पीड़ा से कराह रही है. उसे जल्द ही उपचार की जरूरत है. इवेंट मिलते ही आरक्षक लालचंद पटेल व चालक विनय पाल मौके के लिए रवाना हो गए. स्थल के करीब दो किलोमीटर पहले उनका वाहन खराब रास्ते मे फंस गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक लालचंद पटेल और चालक पैदल ही जंगल के रास्ते गांव के लिए रवाना  हो गए.

इसे भी पढ़ें – लोगों ने की थानेदार की जमकर पिटाई, चप्पल और थप्पड़ की हुई बरसात, देखें वीडियो…

गांव में प्रसव पीड़ा से कराह रही अनिता की हालत देख दोनों ने बिना वक़्त गंवाए उसे एक खाट पर लिटाया और फिर कड़ी मशक्कत के साथ उबड़-खाबड़ रास्ते से दो किलोमीटर दूर उसे वाहन तक लेकर आए. 112 की टीम अनिता को लेकर फौरन पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया. फिलहाल, अनिता पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है. डायल 112 के जवान और चालक ने ना सिर्फ महिला की जान बचाई बल्कि अपनी उपयोगिता भी साबित की. अनिता के परिजनों ने आरक्षक लालचंद व चालक विनय पाल का आभार व्यक्त किया है.

Read more – 41,806 Fresh Infections Reported; ‘R’ Factor above 1.0