नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की है और पीएम मोदी का नाम लिखते हुए गाली का भी इस्तेमाल किया है. दिग्गी ने लिखा है कि मोदी बेवकूफ बनाने में माहिर हैं. बता दें कि दिग्विजय सिंह राज्यसभा सांसद होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के महासचिव भी हैं.

दरअसल पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद कल ट्विटर पर हैशटैग ‘ब्लॉकनरेंद्रमोदी’ ट्रेंड कर रहा था. कई लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं कि मोदी ट्विटर पर किस तरह के लोगों को फॉलो करते हैं, जो लंकेश को गंदी-गंदी गालियां लिख रहा है. इस पर लोगों ने नाराजगी जताई.

भाजपा ने किया पलटवार

इधर दिग्विजय की अभद्र भाषा पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि लगातार हार से कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है और इसलिए गालीगलौज पर उतर आई है. उन्होंने सोनिया पर भी निशाना साधा. साथ ही कहा कि वे सोनिया गांधी से अपील करते हैं कि मोदी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसके लिए दिग्गी सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. वहीं उन्होंने सोनिया को राहुल को भी ये ज्ञान देने को कहा कि वे बिना सबूत के पीएम मोदी पर कोई आरोप नहीं लगाएं.

नरसिम्हा राव ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश का प्रतिनिधित्व करते हैं.