शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद ने विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भोपाल में शो आयोजित करने का निमंत्रण दिया. मुनव्वर फारूकी के साथ कुणाल कामरा को भी निमंत्रण दिया. सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी. इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए. आओ डरो मत. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि विघटनकारियों का ही हमेशा दिग्विजय सिंह समर्थन करते हैं.

MP पंचायत चुनाव: आज से पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुप्रीम कोर्ट में भी होगी अहम सुनवाई 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ. सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं’.

तालिबान के समर्थन पर मुनव्वर राणा को BJP विधायक की धमकी, कहा- ये श्रीराम और गांधी का देश है इसलिए तुम जिंदा हो

CM का दौरा कार्यक्रम: आज से तीन दिन बनारस और अयोध्या के दौरे पर रहेंगे शिवराज, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

दिग्विजय सिंह के मुनव्वर फारूखी को कार्यक्रम करने के निमंत्रण पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विघटनकारियों का ही हमेशा दिग्विजय सिंह समर्थन करते हैं. जो देश के खिलाफ रहते हैं, उनका दिग्विजय सिंह साथ देते हैं.

मुन्नवर और कुणाल का शो भोपाल में कराने के दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि श्रीराम और माता सीता का अपमान करते हैं. ऐसे किसी भी राष्ट्र विरोधी- हिन्दू विरोधी का शो भोपाल क्या मध्यप्रदेश में नहीं होने दूंगा. दिग्विजय सिंह तो पाकिस्तान के आतंकवादियों को घर बुलाकर बिरयानी खिलाने की चाहत रखते है, तो क्या वो स्वीकार कर ली जाए.

बता दें कि मुनव्वर फारूकी के इंदौर के एक शो के दौरान काफी विवाद हुआ था. मुनव्वर फारूकी पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने का आरोप लगा था. मुनव्वर फारुकी पर इंदौर की बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने केस दर्ज करवाया था. इसी विवाद के बाद से मुनव्वर फारूकी का देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध होता रहा है. हिंदूवादी संगठन के विरोध के बाद मुनव्वर फारूकी के कई कार्यक्रम तय होने के बावजूद कैंसिल हो चुके हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus