दिल्ली. इटली के सिसिली शहर रावणुसा में मीथेन गैस विस्फोट हो गया है. जिससे एक आवासीय इमारत के ढह गई है. इस आवासीय इमारत के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है और छह अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसकी जानकारी शनल फायर कॉर्प्स ने ट्वीट कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – सेहत के लिए अच्छा होता है हल्दी और तुलसी, सर्दियों में काढ़ा बनाकर करें सेवन, जानिए इसे बनाने की विधि … 

शनल फायर कॉर्प्स ने ट्वीट किया है कि इटली के सिसिली शहर रावणुसा में मीथेन गैस विस्फोट में एक आवासीय इमारत के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लापता हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, फायर कोर ने कहा कि दो लोगों को अब तक मलबे से जिंदा निकाला जा चुका है, जबकि 50 परिवारों को आसपास की इमारतों से निकाला गया है.

इसे भी पढ़ें – पूर्वी चीन में बड़ी घटना : तट पर डूबा मालवाहक जहाज, 9 लोगों की मौत और 2 लापता … 

रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात को हुए विस्फोट में तीन इमारतें नष्ट हो गईं. एग्रीजेंटो फायर ब्रिगेड के कमांडर ग्यूसेप मेरेंडिनो ने मीडिया को बताया कि रिसाव भूस्खलन या प्रतिकूल मौसम के कारण हो सकता है.