भोपाल. अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने को कांग्रेस ने जनादेश के साथ विश्वासघात बताया है. कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.

इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने खुद की पार्टी, शिवसेना और एनसीपी से सड़क पर उतरकर अपनी ताकत दिखाने की अपील की है.

एक ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, ‘शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को अपनी ताकत जमीन पर दिखा कर सड़क पर उतरना चाहिए. देखते हैं मुंबई और महाराष्ट्र की जनता किस के साथ है? तीनों पार्टियों के लिए यह अस्तित्व का सवाल है. विशेष कर उद्धव और ठाकरे परिवार के लिए यह प्रतिष्ठा का प्रश्न है.’

एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने लिखा, ‘संयोग से माननीय CJI भी महाराष्ट्र के हैं. महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल भी वह रहे हैं. उनके रहते हुए यदि उनके समक्ष सप्रीम कोर्ट में यह संविधान उल्लंघन का प्रकरण आता है तो क्या वह अपना संविधान की शपथ का धर्म निभाएंगे? मुझे विश्वास है, वह निभाएंगे.’