शब्बीर अहमद, भोपाल। सरस्वती शिशु मंदिर पर दिए गए बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तारीफ की है. मौका था दिग्विजय सिंह का ‘नर्मदा के पथिक’ किताब के विमोचन का. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री गृहमंत्री अमित शाह और संघ की जमकर तारीफ की.

इसे भी पढ़ें ः सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद मामले में कमेटी ने जांच की तेज, इन शहरों में साक्ष्य जुटाने जाएगी टीम

राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा के दौरान जब हम गुजरात से महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश कर रहे थे, तब रात हो चुकी थी. ऐसे समय में वन विभाग के अधिकारियों ने हमारे लिए व्यवस्था की. उन अधिकारियों ने बताया कि हमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी के निर्देश हैं कि दिग्विजय सिंह जी की नर्मदा परिक्रमा के दौरान हर प्रकार की व्यवस्था की जाए. उन्हें कोई तकलीफ न हो. उन्होंने ने कहा कि परिक्रमा के दौरान गुजरात के जंगल से निकलते वक्त अमित शाह ने हमारे खाने का और रहने की व्यवस्था की.

इसे भी पढ़ें ः खंडवा उपचुनाव: बीजेपी-कांग्रेस की साख दांव पर, क्या ‘शिव’ के सिर सजेगा ‘ताज’ या ‘नाथ’ के साथ होगा जनता का हाथ, जानिए क्या है सियासी समीकरण

दिग्विजय सिंह ने ये बताया कि नर्मदा परिक्रमा के पड़ाव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी हमारा सहयोग किया. उन्होंने कहा कि मैं संघ का आलोचक हूं, लेकिन मुझे यात्रा के दौरान संघ से जुड़े लोग मिलने आते थे. गुजरात में मुझे संघ से जुड़ी धर्मसाला में रुकने की व्यवस्था की गई. उन्होंने ये भी कहा कि धर्म और राजनीति अलग है. मैंने यात्रा के दौरान सबका सहयोग लिया.

इसे भी पढ़ें ः पंचायत विभाग की नई पहल, सरकारी स्कूल में बच्चों के खाने के लिए बनाई गई डायनिंग टेबल

दिग्विजय सिंह ने नर्मदा के पथिक अपनी किताब के विमोचन के मौके पर सभा को संबोधित किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे मंडला के रेस्ट हाउस में देर रात सोते समय अनुभूति हुई कि नर्मदा परिक्रमा करें. मेरे विचार थे कि नर्मदा परिक्रमा हेलीकॉप्टर या कार से नहीं बल्कि पैदल की जाए. उन्होंने कहा कि मुझे इस यात्रा में हजारों लोगों का सहयोग मिला.

इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!