संजय विश्वकर्मा, उमरिया। पूरे दुनिया मे अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता के लिए मशहूर बांधवगढ़ नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पार्क ओपनिंग को लेकर पार्क प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली है। पर्यटकों को कोविड-19 के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा। बरसात के कारण बांधवगढ़ नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए बंद था।

पार्क ओपनिंग को लेकर यहां के आदिवासी भी काफी खुश हैं। यहां के आदिवासी बाघ को बघेसुर देवता के रूप में पूजा करते हैं। पार्क ओपनिंग को लेकर प्रकृति एवं वन्यजीव प्रेमी भी उत्साहित हैं।

 

इसे भी पढ़ेः 50 रुपए लगाकर बनायी DREAM-11 पर टीम और बन गया करोड़पति, MP में डाटा एंट्री ऑपरेटर की IPL ने खोली किस्मत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विन्सेंट रहीम ने कहा कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क का कोर जोन सफारी के लिए बरसात के दिनों में तीन महीने तक बंद रहता है। यह एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है। पार्क खुलने से पर्यटक दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों के दीदार और प्रकृति का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।
पार्क सफारी के लिए बुकिंग भी जोरशोर से चालू है। हालांकि इस बार COVID19 के कारण पार्क प्रबंधन एहतियात के तौर पर COVID 19 के लिए जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करेगा। इसके लिए होटल संचालकों और पार्क महकमे को भी दिशा निर्देश जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ेः स्वास्थ्य विभाग का अजब-गजब कारनामाः चार महीने पहले मृत बुजुर्ग को सितंबर में लगाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, प्रमाणपत्र भी जारी किया