इमरान खान, खंडवा। फ़िल्म हेरा फेरी का यह गीत तो आपको याद ही होगा, देने वाला जब भी देता , देता छप्पर फाड़कर … ऐसा कुछ हुआ है खंडवा में जहां एक शख्स रातों-रात करोड़ पति बन गया। मोबाइल एप से टीम बनाकर एक डाटा एंट्री ऑपरेटर करोड़पति बन गया है।

इसे भी पढ़ेः हैवानियतः MP में दिव्यांग नाबालिग के साथ 6 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों में 4 नाबालिग

कृष्णपाल ने यह राशि तीन रैंक में जीती है। पहली रैंक में एक करोड़ रुपए का इनाम जीता, दूसरी रैंक मैं 15 लाख और तीसरे रैंक में पांच लाख रुपए जीते है। 30 परसेंट टैक्स काटकर यह पैसा कृष्णपाल को जल्द ही मिल जाएगा। कृष्णपाल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक है। इसी शौक के चलते उन्होंने आईपीएल के दौरान dream11 ऐप डाउनलोड किया और इस पर टीम बनाकर खेलना शुरू किया और एक करोड़ 20 लाख रुपए की राशि जीती।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: MP में रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप, 3 बच्चों की हुई मौत

10 लाख रुपए मंदिर में करेंगे दान
खंडवा जिले के फतेहपुर निवासी कृष्णपाल सोलंकी जावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाटा इंट्री का काम करते है। कृष्णपाल ने आईपीएल क्रिकेट के ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन पर मंगलवार को एक करोड़ 20 लाख रुपए जीते । इसके कंपनी की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी है।

वहीं इतनी बड़ी राशि जीतने पर कृष्णपाल ने कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है। पर यह सच है 1जीत की रकम में से उन्होंने 10 लाख रुपए मंदिर के लिए दान देने की बात भी कही। वही इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद कृष्णपाल काफी खुश है और वे जल्द ही एक बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं। कृष्णपाल के पिता किसान है ओर इस खबर से उसका पूरा परिवार काफी खुश है। कृष्णपाल के करोड़ों रुपए का इनाम जीतने की खबर जैसे ही उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों को पता लगी तो सब ने उन्हें बधाई दी, किसी ने फोन करके तो किसी ने स्वास्थ्य केंद्रों पर आकर बधाई दी।

इसे भी पढ़ेः शिक्षा के मंदिर में पापः स्पोर्ट्स टीचर ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार