कुमार इंदर,जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के खिलाफ एक के बाद कई बयानों के तीर छोड़े हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि आदिवासियों का पैसा रैलियां पर खर्च हो रहा है. बीजेपी देश को 18वीं शताब्दी में ले जाना चाहती है. बीजेपी पर जमीन हड़पने का आरोप दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीधी में एक बीजेपी के विधायक ने आदिवासी की जमीन हड़प ली. दिग्विजय सिंह ने वीडी शर्मा पर भी जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि पन्ना में वीडी शर्मा के एक रिश्तेदार ने आदिवासियों की लाखों की जमीन हड़प ली. उसका फर्जी बिक्री नामा बनाकर अपने आप को बचाने की कोशिश की जा रही है.

बीजेपी बिरसा मुंडा के नाम पर कर रही राजनीति

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी बिरसा मुंडा के नाम पर सिर्फ और सिर्फ सियासत कर रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो पैसा आदिवासियों के विकास पर खर्च होना चाहिए था, वह पैसा रैलियों पर खर्च हो रहा है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा आदिवासी के विकास की राशि इस तरह के पर्व और आयोजन कर फिजूलखर्ची कर रही है.

दिग्विजय सिंह का BJP को खुला चैलेंज: कहा- मुझसे अच्छा हिंदू ढूंढ कर दिखाएं, 40 साल से रख रहा हूं एकादशी का उपवास 

भाजपा देश को 18वीं शताब्दी में ले जाना चाहती है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बयान पर दिग्विजय ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी देश को 18वीं शताब्दी में ले जाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने शिवराज सिंह के उस बयान पर हमला करते हुए यह बात कही, जब मुख्यमंत्री ने कल भोपाल में एक कार्यक्रम में बात कही थी कि गोमूत्र और गोबर से प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ाई जा सकती है.

हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने पर कहा-

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कमलापति करने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस तरह से नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. बदलना है, तो असल सूरत बदलनी होगी. उन्होंने शिवराज सिंह पर हमला करते हुए कहा कि अगर सच में शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों की पहचान के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो सीहोर जिले में कमलापति का जो खंडहर महल पड़ा हुआ है, उसे पहले ठीक करें.

दिग्विजय सिंह ने की दोनों दलों की तुलना, कहा- बीजेपी की प्राथमिकता में हिन्दू, मुसलमान और पाकिस्तान है

मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस चलाएगी अभियान

दिग्विजय सिंह ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस महंगाई से निपटने के लिए एक महाअभियान चलाने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 1800 212000011 भी जारी किया है. जिस पर लोग फोन लगाकर सीधे जुड़ सकते हैं. दिग्विजय ने कहा कि लोग इस नंबर पर सीधे जुड़कर अपनी राय भी दे सकते हैं. टोल फ्री नंबर पर लोग अपना नाम दर्ज करा कर महंगाई के खिलाफ हमारे इस अभियान में अपना समर्थन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम एक पंपलेट भी लोगों के बीच में बाटेंगे, जिसमें लोगों की महंगाई को लेकर उनकी राय ली जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus