मनीष राठौर,राजगढ़। अपने एक दिन के दौरा पर सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस में अब बिकाऊ माल नहीं अब टिकाऊ माल है। वहीं अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारी बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम ना करें हमारी सरकार आई तो ऐसे अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई। वहीं दिग्विजय ने एक बार फिर व्यापम घोटाले के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि अगर ठीक से जांच हो तो मुख्यमंत्री भी नहीं बचेंगे।   

108 एंबुलेंस ने लिया पैसाः रसीद मांगने पर थमा दी कच्ची पर्ची, कांग्रेस विधायक ने लगाया मिलीभगत का आरोप

दिग्विजय ने महाकाल लोक में मूर्तियों के निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महाकाल मंदिर में जो कमलनाथ ने 300 करोड़ की मंजूरी दी थी। उसमे पत्थर की मूर्तियां लगना थीं, लेकिन गुजरात के एक ठेकेदार ने फाइवर की मूर्तियां लगा दी और 300 में से 240 करोड़ खा गए।

गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर भेजेंगे जेल: CM शिवराज बोले- 10 जून से महिलाओं के खाते में आएंगे 1 हजार, हर गांव में बनेगी लाडली बहना सेना

उन्होंने कहा कि अभी जो हवा चली थी, उसमें महाकाल लोक में लगी सप्त ऋषियों की 7 मूर्तियों में से 6 मूर्तियां हवा में उड़ गईं। एक-एक मूर्ति पर 40 से 50 लाख तक का खर्च हुआ था। ये प्रतिमाएं हवा का झोंका भी सहन नहीं कर पाईं, उसमे 80 प्रतिशत भ्रष्टाचार हुआ है। करीब 300 करोड़ में से 240 करोड़ खा गए। ऐसी सरकार को अब हटाना है। यही हम लोगों का लक्ष्य है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus