राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एक तरफ जहां पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सियासत गरमा गई है. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजनीति में जमकर रार मची हुई है. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कानून पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, देश के लोगों का महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ये कानून लाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः महापौर और अध्यक्ष के अप्रत्यक्ष चुनाव पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, पूर्व मंत्री ने कहा- BJP नेताओं को है चुनाव हराने का डर

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गिवज सिंह आज यानी सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. जहां दिग्विजय सिंह ने कहा, देश में फर्टिलिटी रेट 4 बच्चे प्रति मां से घटकर 2 से 3 बच्चे पर आ गई है. 2025 तक यह 2.5 तक आ जाएगी. उन्होंने कहा, इसलिए इस कानून की आवश्यकता नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण कानून पर MP में मची रार, पूर्व मंत्री ने कहा- कांग्रेस की सरकार आने पर लाया जाएगा कानून

आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस के कई नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में हैं तो कई इसके खिलाफ हैं. कांग्रेस में इस मामले पर अपना एक मत नहीं बना पा रही है. सोमवार को ही प्रदेश के कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएगी तो हम उसका समर्थन करेंगे. वहीं इसके पहले सज्जन सिंह वर्मा और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में बोलते हुए दिखे.

इसे भी पढ़ें ः पेगासस स्पाईवेयर जासूसी मामले में कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट है