राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव से पहले जोबट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जहां सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी. जिसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”भाजपा अब कांग्रेस मय होती जा रही है. मुझे पुराने भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं पर दया आती है. अब भाजपा पूरी तरह से टिकाऊ लोगों को छोड़ कर पूरे तरीक़े से बिकाऊ लोगों पर निर्भर हो चुकी है.”
इसे भी पढ़ें ः शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
दरअसल, कांग्रेस की जोबट सीट से टिकट की दावेदार मानी जा रही सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल ने बीजेपी का हाथ थाम लिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि सुलोचना रावत को बीजेपी जोबट सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. इधर सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने पर जोबट में सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
इसे भी पढ़ें ः MP में BSP नहीं लड़ेगी उपचुनाव, किसी भी दल को नहीं देगी समर्थन
बता दें कि जोबट विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कलावती भूरिया को टिकट दिया था, जिससे नाराज़ होकर सुलोचना के बेटे नव निर्दलीय फॉर्म भर दिया था और कांग्रेस ने सुलोचना को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हालांकि बाद में उन्हें कांग्रेस में दोबारा शामिल कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब: कोर्ट में होगी प्रशासन की हाजिरी ! HC के वकील को आवारा कुत्ते ने काटा, अब याचिका लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में अधिवक्ता…
गौरतलब है कि एमपी में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. जिन 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से एक जोबट भी है. यह सीट कांग्रेस की विधायक कलावती भूरिया के निधन की वजह से खाली हुई थी. उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को सामने आएंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक