सदफ हामिद, भोपाल। राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोविड के मामले में जितना अध्ययन राहुल गांधी ने किया है उतना स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने भी नही किया होगा। मोदी जी अगर राहुल गांधी की बात फरवरी में मान लेते तो इतनी मौतें नहीं होती।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था जो कोविड से खत्म होगा उसे सरकार 4 लाख देगी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के सामने बोल रहे हैं पैसा नहीं है। प्रधानमंत्री का महल बन रहा है। उपराष्ट्रपति का महल बन रहा है। हजारों करोड़ रुपये लागये जा रहे है उसमें से काट कर जिन लोगों की मौत कोरोना से हुई है उनके परिजन को पैसा देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें ः खाकी का क्रूर चेहरा: बच्चों से अंडरगार्मेंट में लगवाई उठक-बैठक और निकाला जुलूस, VIDEO वायरल होने के बाद भड़के DIG
भोपाल नगर निगम पहुंचे दिग्वजिय सिंह ने पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी द्वारा कोरोना पर श्वेत पत्र जारी करने के मामले में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। आपको बता दें राहुल गांधी ने आज प्रेसवार्ता कर कहा था कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आना तय है। ऐसे में सरकार को अभी से तैयारी करना शुरु कर देना चाहिए था। राहुल गांधी ने कहा था कि दूसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों ने सरकार को चेताया था लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : सरकार बदलने के बाद MP में संपत्ति छुपा रहे हैं विधायक, सिर्फ 9 विधायकों ने ही की सार्वजनिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक