Lok Sabha Election. इंडिया गठबंधन सपा से प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने आज उन्नाव में जनसभा को संबोधित किया. सपा प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर नामांकन पत्र भी दाखिल किया है.

डिंपल यादव ने कहा कि 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. पिछले 10 सालों में देश का वातावरण बिगड़ा हुआ है. देश में युवा वर्ग, किसान वर्ग, माता बहने किसी को भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही हैं. सरकार ने जो विकास कार्य का वादा जनता से किया था, पिछले 10 साल की सरकार ने कुछ नही किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश युवाओं का प्रदेश है, लेकिन रोजगार और नौकरी के मामले में जीरो है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉरलेन्स की बात करती है, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं है. सरकार भर्ती निकलती है, लेकिन बाद में निरस्त कर देती है. यह सब सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है. सरकार ने किसान भाइयों को बर्बाद कर दिया है. किसान रात के समय आवारा जानवरों को ताक रहे हैं, फिर भी आवारा जानवर उनके खेतों के फसलों को नष्ट कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ेंगे चुनाव, कल भरेंगे नामांकन फार्म

डिंपल यादव ने कहा कि युवा फौजी की नौकरी करके देश की सेवा करता था, लेकिन इस सरकार ने अग्नि वीर लाकर कर हमारे युवाओं को भी मायूस करने का काम किया है साथ ही देश का भी सम्मान गिराने का काम किया है. हमारे जवान पुलवामा में शहीद हुए तो उनके पत्नियों के मंगलसूत्र छीनने का काम किया है. सरकार आज तक बता नहीं सकी कि हमला कब और कैसे हुआ था. किनके द्वारा किया गया था सरकार कोई जवाब नहीं दे पाई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक