स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है, आईपीएल के नए सीजन की तैयारी में ज्यादातर क्रिकेटर लग चुके हैं, सभी फ्रेंचाईजी टीमें अब धीरे-धीरे एक्टिव हो रही हैं, पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक ने की थी, और इस सीजन में भी दिनेश कार्तिक ही केकेआर की कप्तानी करेंगे.

और दिनेश कार्तिक ने अभी आगामी आईपीएल के दौरान होने वाले मैचेस को लेकर बात करते हुए कहा कि अगर लोकभसभा चुनाव के चलते कोलकाता के ईडन गार्डन से दूसरी जगह पर कुछ मैच शिफ्ट होते हैं तो उन्हें यहां के मैदान की कमी खलेगी, कार्तिक के मुताबिक कोलकाता के ईडन गार्डन में अपने घरेलू फैंस के बीच खेलना, अद्भुत होता है, यहां अलग ही ऊर्जा है, एक अलग तरह की हवा चलती है.

गौरतलब है कि आईपीएल के इस नए सीजन के दौरान देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में बीसीसीआई भी इस साल आईपीएल में होम एंड अवे फॉर्मेट को हटाने पर विचार कर रहा है। और ऐसी पूरी संभावना भी है कि चुनाव के दौरान मैच और चुनाव की तारीख टकरा सकती है। ऐसे में कुछ मैच दूसरी जगहों पर भी शिफ्ट हो सकते हैं, जहां वोटिंग हो चुकी होगी.

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरुआती दो सप्ताह के मैच शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. कोलकाता का पहला मैच 24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से होना है.

पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने शानदार खेल दिखाया था। और मौजूदा साल के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को और बैलेंसिंग करने के लिए कुछ नए और ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा गया है। और जो कमियां पिछले साल टीम में थीं उसे इस साल कम करने की कोशिश की गई है.