स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने युवा खिलाड़ियों के दमदार खेल के दम पर एक रोमांचक मुकाबले में 4 गेंद रहते 3 विकेट से जीत हासिल कर ली।

राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए, केकेआर की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, कप्तान को छोड़ कर, कप्तान दिनेश कार्तिक 50 गेंद में 97 रन बनाकर नाबाद रहे, ओवर खत्म हो गया, और अपने शतक से कार्तिक महज 3 रन चूक गए। दिनेश कार्तिक ने अपनी इस पारी में 9 सिक्सर और 7 चौके लगाए।

इसके अलावा नितीश राणा ने 21 रन बनाए, आंन्द्रे रसेल 14 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए, क्रिस लिन तो खाता भी नहीं खोल सके, शुभमन गिल ने भी 14 गेंद में 14 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में वरुण एरॉन ने शानदार गेंदबाजी की, एरॉन ने 4 ओवर में 20 रन खर्च कर 2 अहम विकेट निकाले,  दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और क्रिस लिन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

176 रन के टारगेट का पीछा राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने 7 विकेट खोकर 4 गेंद रहते कर लिया। राजस्थान की ओर से युवा रियान पराग ने 31 गेंद में 47 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में रियान पराग ने 5 चौका और 2 सिक्सर लगाया, और राजस्थान की लड़खड़ाती हुई पारी को न केवल सहारा दिया, बल्कि टीम को जीत की राह भी दिखाई। इस युवा बल्लेबाज के अलावा ज्योफ्रा आर्चर ने 12 गेंद में शानदार नाबाद तूफानी 27 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी में आर्चर ने 2 चौका और 2 सिक्सर लगाया, जीत के लिए आर्चर की ये तूफानी बल्लेबाजी भी अहम रही, अजिंक्या रहाणे 34 रन, संजू सैमसन 22 रन, कप्तान स्टीवन स्मिथ 2 रन, और बेन स्टोक्स ने 11 रन बनाए।

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों में पीयूष चावला नेसबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले जबकि 2 विकेट सुनील नारायण ने हासिल किया।

और इस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक शानदार जीत दर्ज कर ली। और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा।

प्वाइंट टेबल में पोजिशन

इस हार के साथ ही कोलकाता नाइटराइर्स के 11 मैच में 4 जीत और 7 हार हो गए हैं, और ये टीम प्वाइंट टेबल में छठवें पोजिशन पर है,  तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम के भी 11 मैच में 4 जीत और 7 हार हैं। और ये टीम अभी प्वाइंट टेबल में 7वें पोजिशन पर ही है।