रायपुर. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा व्याख्याता की सीधी भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के माध्यम से चयन परीक्षा ली गई थी. व्यापमं द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर ओवरऑल मेरिट सूची में अर्ह पाये गए अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण 5 नवम्बर से 11 नवम्बर तक स्थानीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है. लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक ने बताया कि 11 नवम्बर सोमवार को अंग्रेजी विषय के 593 अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन दो पालियों में सुबह 10 बजे व दोपहर 12.30 बजे से रखा गया है.

जानकारी के अनुसार सत्यापन के लिए सभी संवर्ग के अभ्यार्थियों को मेरिट सूची में ओवरऑल रैंक के आधार पर बुलाया गया है. अंग्रेजी विषय में संवर्गवार बुलाये गए अभ्यार्थियों का अनंतिम रैंक इस प्रकार है:- अनारक्षित ई संवर्ग के लिए 209 टी संवर्ग हेतु 181, अन्य पिछड़ा वर्ग ई संवर्ग हेतु 394 टी संवर्ग हेतु 352, अनुसूचित जाति ई संवर्ग हेतु 1121 टी संवर्ग हेतु 1007, अनुसूचित जनजाति ई संवर्ग हेतु 3090 टी संवर्ग हेतु 2864. इसी प्रकार दिव्यांगजनों के लिए ई संवर्ग हेतु 5288 टी संवर्ग 5003. इससे कम रैंक वालोें को आमंत्रित नहीं किया गया है.

दस्तावेज सत्यापन के लिए संचालनालय एवं जिला स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगाया गया है. अभ्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से दस टेबल काउंटर लगाये गए है. साथ ही 9 नवम्बर को आयोजित वाणिज्य विषय में सत्यापन कार्य में बुलाए गए कुल 731 अभ्यार्थियों में से 39 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे.