नई दिल्ली. करवाचौथ मनाने कनाडा से भारत आ रही प्रीमिया बिल्डर की डायरेक्टर और एचआर हेड नताशा राजपूत को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार रात को एयरपोर्ट के इमिग्रेशन विभाग ने गिरफ्तार करने के बाद नताशा को नोएडा पुलिस को सौंप दिया. नताशा पर नोएडा के कोतवाली सेक्टर-20 में फ्रॉड के कई मुकदमे दर्ज हैं. शनिवार को पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को जेल भेज दिया.

बिजनौर निवासी नताशा राजपूत की शादी अप्रैल में इंद्रवीर वोहरा से हुई थी. शादी के बाद से दोनों कनाडा चले गए थे. इस दौरान पुलिस ने नताशा पर लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था. इसकी जानकारी उसे नहीं थी. प्रीमिया बिल्डर ने वर्ष 2013 में हजारों लोगों से फ्लैट व कारपोरेट ऑफिस देने के नाम पर बुकिंग की थी.

इनमें लोगों ने करोड़ों रुपये निवेश किए थे. पांच साल के बाद भी निवेशकों को फ्लैट व ऑफिस स्पेस नहीं मिला. इसके बाद प्रीमिया बिल्डर के मालिक तरुण शीन, उसकी दोनों पत्नियां रेखा शीन और लक्ष्मी राजपूत, नताशा राजपूत सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है.

शादी के बाद ही भाग गई थी कनाडा

पुलिस ने बताया कि नताशा बिल्डर कंपनी का मालिक तरुण शीन की दूसरी पत्नी लक्ष्मी राजपूत की भतीजी है. वह कई साल पहले बिल्डर ग्रुप से जुड़ी थी और देखते ही देखते कंपनी की एचआर हेड और डायरेक्टर बन गई. नताशा की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. इसी दौरान पुलिस नताशा की तलाश कर रही थी. तभी वह अपने पति के साथ कनाडा भाग गई. वहां टोरंटो में काम करने लगी. शादी के बाद वह पहली बार अपने पति संग भारत आ रही थी. दिल्ली एयरपोर्ट से वह गुरुग्राम सेक्टर-56 जाने वाली थी.